Monday, February 21, 2011

अगर नेता चुनने का अधिकार है तो उसे हटाने का या जेल में भेजने का अधिकार भी होना चाहिए .............

अगर नेता चुनने का अधिकार है तो उसे हटाने का या जेल में भेजने का अधिकार भी होना चाहिए .............

आपको यह पत्र एक क्रांति की जानकारी देंने के लिए भेजा गया है. जैसे आप हम सब आज कल की बढती हुयी महंगाई और भ्रष्टाचार आदि की समस्यों से परेशान है. हम लोग परेशान हो रहे है और सरकारों का, नेताओ का, मंत्रयो का तमाशा देख रहे है.हम कुछ कर भी नहीं सकते.आप ये देखते होंगे की हमारे देश में ये सारी समस्ये [गरीबी, भुखमरी आदि] का मुख्या कारण ‘’भ्रष्टाचार ‘’ है.

हम देखते है अमेरिका जैसे देशो में भ्रष्टाचार आदि न के बराबर है. ऐसा क्यों होता है हमारे देश में भ्रष्टाचार और घोटाले के रोज नए रिकॉर्ड बनते है और अमेरिका आदि देशो में भ्रष्टाचार लगभग जीरो के बराबर है. क्यों अमेरिका में पुलिस, अधिकारी, नेता, रिश्वत लेने से डरते है? क्यूंकि वहां पर एक कानून है जिसका नाम है ‘’राईट टू रिकाल’’ ( Right To Recall ), वापिस बुलाने का कानून – जिसका अर्थ है अगर आपको लगता है कोइ नेता, अधिकारी, या पुलिस बेईमान है तो आपको उसे हटाने का अधिकार है. और अगर कोई ज्यादा भ्रष्ट हो जाये और आपको लगे इस इंसान की सही जगह जेल है तो आप उस व्यक्ति के खिलाफ वोट करके उसे जेल भेज सकते हो. अगर एक बार किसी नेता, अधिकारी, मंत्री, पुलिस, को ये लगने लगा की अगर उन्होंने कोई गलत काम किया तो लोग वोट करके उसे हटा देंगे या जेल भेज देंगे तो यकीन मानिये वो कोई बेईमानी नहीं करेगा. और अगर ऐसा हुवा तो यकीन मानिये हमारा देश फिर से सोने की चिड़िया बन जायेगा. हमारे देश में लूट, गरीबी, भुखमरी, बेईमानी, महंगाई, आदि की सारी समस्याये खत्म हो जाएँगी. आप और हम एक बेहतर भारत में साँस ले सकेंगे. क्या आपको ऐसा नहीं लगता है कि ये होना चाहिए | आपको ‘’अगर नेता चुनने का अधिकार है तो उसे हटाने का या जेल में भेजने का अधिकार‘’ भी आपको मिलना चाहिए, जैसा अमेरिका आदि देशो में होता है |

आप से एक अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा लोगो को इसके बारे में बताइए | ये देश बदलेगा और हम और आप मिलकर बदलेंगे | अगर आपने साथ न दिया तो भी हम बहुत कुछ कर जायेंगे और अगर आपका साथ मिला तो ये जहाँ बदल कर दिखायेंगे | आओ कुछ ऐसा करे जिससे खुद पर गर्व हो |

आप से एक अन्तिम अनुरोध है कि आप रोज शाम को 8 से 9 बजे ‘’आस्था’’ चैनल पर ‘’स्वामी रामदेव जी’’ का कार्यक्रम ‘’भारत स्वाभिमान’’ सपरिवार देखिये और अपने जीवन में स्वदेशी वस्तुओं का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कीजिये | आप से कहना तो बहुत कुछ है मगर यही समाप्त करता हू इस आशा के साथ कि आप से दोबारा बात जरुर होगी.

राईट टू रेकाल्ल के लिए वोट करें ताकि सत्ता आम जनता के पास आ जाये. जब सत्ता आम जनता के पास आ जाएगी , तभी भ्रष्टाचार और अन्य समाज की समस्याएँ समाप्त होंगी नहीं तो नहीं |

1 comment:

  1. sach mein, hamein democracy ke naam pe bewkoof banaya jata hai. aaj bharat mein vote bhi to ek mazak hi ban gaya hai, par aam public ki problem hai ki vote kare bhi to kise.koi 3000 crore loota hai to koi 100000 crore. isiliye public vote karne se bhi katrati hai. electronic voting machine ke reliability pe sawal uthaye jate rahe hain. agar democracy mein public ka vote secure nahi hai to phir kaisi democracy aur kahein ki aazadi.

    ReplyDelete