Monday, February 28, 2011

"अरे यार टाइम नहीं मिल रहा है ......... "

"अरे यार टाइम नहीं मिल रहा है ......... "

टीवी आने से पहले सभी लोग साथ में बैठकर बातें करते थे दिन-भर की हर बात को एक दुसरे को सुनाते थे भोजन साथ में करते थे इससे परिवार में या मित्रों के बीच एकात्मता बदती थी जिंदगी का भावनात्मक पहलु बहुत मजबूत था पर जब से टीवी आया तब से हर कोई बस उसी को जीवन समझे बैठा है और उसी में लगा हुआ है टीवी के कारण अपने प्रियजनों को अनदेखा कर देते हैं, सारा टाइम अपने टीवी के स्टार्स को देते है, क्रिकेट मैच और सिनेमा को देते हैं और अपने ही मित्रों और प्रियजनों के लिए समय नहीं होता या उनको देने वाला समय भी हम किसी न किसी टीवी कार्यक्रम को दे देते हैं फिर हम वक्त का रोना सभी के सामने रोते है कि"अरे यार टाइम नहीं मिल रहा है" हम टीवी के स्वार्थ में प्यार की अवहेलना कर देते हैं यह गलत है सरासर गलत है इससे अपनत्व कम हो जाता है फिर लोग चिल्लात्ते हैं कि मैं जिंदगी में अकेला क्यों हो गया ? मेरे बच्चे ऐसे क्यों हो गए ? ऐसा इसलिए हुआ मेरे भाई कि मनोरंजन की वस्तु थी टी वी, उसका काम था आपका अकेलापन दूर करना पर आपने तो उसको अकेलापन बढाने के लिए इस्तेमाल कर लिया है


कौन घड़ी में भैया हम घर में टीवी लाये,
केबल वाले ने भी आकर झटपट तार लगाये,
झटपट तार लगाये , टी वी हो गया चालू,
दोसो रुपये में बिकने लगा दस रूपये का आलू,


दोसौ रूपये का आलू! हमने कान लगाये,
अंकल चिप्स दो लाकर बच्चे चिल्लाये,
कौन घड़ी में भैया हम घर में टी वी लाये।


देखते ही देखते सज गई सितारों की दूकान,
तेल बेचे बिग बी गंजे हुए किंग खान,
गंजे हुए किंग खान बोले डिश टी वी लगवायें,
टा-टा स्काई को अच्छा आमिर बतलायें,
ऎसा हुआ धमाल कि हमको चक्कर आये,
कौन घड़ी मे भैया हम घर में टी वी लाये।


बीवी बोली आज हमे नवरतन तेल लगाना है,
बिग बी जैसे ठंडा-ठंडा कूल-कूल हो जाना है,
ठंडा-ठंडा कूल कूल जो सर्दी का अहसास कराये,
दफ़्तर से श्रीमान जी आप तेल बिना न आयें,
तेल बिना क्या पूछ हमारी कोई हमको बतलाये,
कौन घड़ी मे भैया हम घर में टी वी लाये।


तेल लगा बालो में जब श्रीमती मुस्कुराई,
ऎश्वर्या ने कोका कोला की सी सीटी बजाई,
हम दौड़े घर के भीतर न हो जाये कोई फ़रमाइश,
बेटा बोला कोला रहने दो पापा लादो स्लाइस,
मां ने भी चाहा की बालो पर हेयर डाई लगवाये,
कौन घड़ी मे भैया हम घर में टी वी लाये।


चुन्नू बोला डेरी मिल्क हमको लगती प्यारी,
सनफ़िस्ट की रट लगाने लगी दुलारी,
टॉमी को भी अब हम पेडीग्री खिलायेंगे
वरना देखो प्यारे पापा हम भूखे ही सो जायेंगे,
बाल हठ के आगे हमको चक्कर आये,
कौन घड़ी मे भैया हम घर में टी वी लाये।


घर हमारा बन गया फ़रमाइशी दुकान,
विज्ञापनों की दौड़ में ऎसा हुआ नुकसान,
ऎसा हुआ नुकसान प्याज कटे बिन आँसू आये,
बदल दे घर का नक्शा आप एल सी डी लगवाये,
सुनकर ये फ़रमान हम न रोये न हँस पाये,
कौन घड़ी मे भैया हम घर में टी वी लाये।

No comments:

Post a Comment